एक खूबसूरत सा लम्हा था
हर तरफ हँसी गूँज रही थी
क्या बताएं की दिल को कितना चैन मिला
उस ख़याल मे भी हमने आँखें मूंद ली थी
ना कोई हाथ थाम रखा था
ना किसीके दामन कि फिकर थी
बस ठंडी हवाओं मे बहते जाना था
छोड़ कर हर परेशानी का ज़िक्र भी
ज़िंदगी की पेशगी थी वो हँसी
उसकी तारीफ मे हम रहते गए
ना अचानक कोई आहट हुई, ना कोई पुकार
हर लम्हे में हम उस लम्हे मे बहते गए
No comments:
Post a Comment